मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- राजगढ़। स्थानीय पुलिस ने राजगढ़ बाजार के कंजड़ बस्ती में सोमवार को छापेमारी की। अवैध शराब बनाने वाले दो आरोपियों को धर दबोचा। धधकती भट्ठियों और लहन को नष्ट कराया गया। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कंजड़ बस्ती में छापेमारी कर मात्र खानापूर्ति कर रही है। जबकि, क्षेत्र के दर्जनों गांव में अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य चल रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग मौन बना हुआ है। क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे नशीले पदार्थों और स्मैक की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिशा निर्देश दिए थे। क्षेत्र में बिक रहे नशीले पदार्थों पर रोक न लगाएं जाने पर हिन्दुस्तान अखबार ने अपने सोमवार के अंक में प्रभारी मंत्री के निर्देश पर भी मादक पदार्थों की बिक्री नहीं रुकी के शीर्षक से खबर प्रकाशित की, जिसके बाद पुलिस ...