बागपत, जून 14 -- बागपत जनपद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत पहुंचाने वाली खबर है। बिजली उपभोक्ता कंज्यूमर ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं को अपना बिल, लोड बढ़ाने व घटाने की सुविधा मिलेगी। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का तेजी से समाधान होगा, जिससे पैसे के साथ उनका समय भी बचेगा। शहर से लेकर देहात तक बिजली उपभोक्ताओं को अब अपनी समस्याओं को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। जिसके समाधान के लिए बिजली विभाग ने कंज्यूमर ऐप लांच किया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता खुद बिल निकाल सकते हैं। उसी के माध्यम से जमा भी कर देंगे। ऐप में लोड घटाने व बढ़ाने की भी सुविधा होगी, साथ ही प्रतिदिन बिजली उपयोग की भी जानकारी मिलती रहेगी। यही नहीं उपभोक्ता घर बैठे ही नाम सुधार, पता सुधार, बिल सुधार, श्रेणी परिवर्तन और कनेक्शन स्थानांतरण का अनुरोध कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं ...