लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर श्री श्याम दीवाने सेवा समिति द्वारा इस बार भी बाबा खाटू श्याम का कीर्तन आयोजित किया जा रहा है। समिति के सदस्यों ने बताया कि यह कीर्तन शनिवार 15 नवम्बर को श्री खाटू श्याम मंदिर कंजा बरमबाबा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 7:30 बजे होगा और कीर्तन प्रभु इच्छा तक चलेगा। हर माह एकादशी को आयोजित होने वाला यह कीर्तन भक्तों के लिए आस्था और भक्ति का प्रमुख केंद्र बन चुका है। आयोजन में क्षेत्र के सैकड़ों श्याम भक्तों की उपस्थिति रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...