गंगापार, अगस्त 4 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद बाढ़ प्रभावित क्षेत्र कंजासा गांव में सोमवार को खेत की ओर शौच के लिए गई किशोरी को सांप ने डस लिया। कंजासा गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ झल्लर की 15 वर्षीया बेटी अंशिका, गांव की महिलाओं के साथ भोर में गांव के बाहर शौच के लिए गई थी। शौच के दौरान खेत में सांप अंशिका को डस लिया। महिलाओं के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी को इलाज के लिए जसरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि गांव की एक अन्य महिला को भी रविवार को सांप ने डंसा था। महिला का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...