गंगापार, जुलाई 9 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद बीते एक पखवारे से क्षेत्र में हो रही बारिश से क्षेत्र की सड़के कहीं पानी की समुचित निकासी के चलते तो कही विभागीय लापरवाही के चलते सड़के दयनीय हाल में होती जा रही है। इसी तरह विगत दिनों ही रही तेज बारिश भीटा गांव से लालापुर तक के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत विगत वर्षों बनी सड़क कंजासा गांव के पास बने नाले के पुलिया के उस पार एक ओर पानी के तेज बहाव के चलते धंस गई थी। उक्त खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो अफसरों ने संज्ञान में लिया। बुधवार को विभाग ने सड़क की मरम्मत कर दी। बताते चले कि भीटा गांव से लालापुर तक के लिए विगत वर्षों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी थी। विगत दिनों एक पखवारे से हो रही बारिश के चलते शनिवार को कंजासा गांव के पहले बनी नाले...