गंगापार, अप्रैल 21 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मत्स्य पालन संजय निषाद की अगुवाई में सोमवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा घूरपूर के कंजासा पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। गांव में आयोजित जनसभा सभा में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के निषाद जाग चुके हैं। अब उनसे उनका अधिकार कोई नहीं छीन सकता। भाजपा सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले के सरकारों में पुलिस आए दिन निषादों को परेशान करती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार में हमें पूरा सम्मान और भागीदारी मिल रही है। उन्होंने सभी से एकजुट रहने की अपील की। इस अवसर पर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामटहल निषाद, प्रदेश संगठन मंत्री संजीत निषाद, आलोक निषाद, ग्राम प्...