गंगापार, दिसम्बर 4 -- क्षेत्र के कंजासा गांव में विधायक निधि से पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइटें अब शोपीस बनकर रह गई हैं। ग्रामवासियों के अनुसार अधिकांश लाइटें एक से दो माह चलने के बाद ही खराब हो गई थीं, लेकिन आज तक न किसी की मरम्मत नहीं हुई। गांव के गुलबदन ने कहा कि कई लाइटों की बैटरियां खराब हो चुकी हैं, जबकि कई में सीएफएल फ्यूज होकर बंद पड़े हैं। गांव के लोगों के अनुसार जब इस समस्या को लेकर बारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. वाचस्पति से अतिरिक्त सोलर लाइटें उपलब्ध कराने वा बंद पड़ी लाइटों की मरम्मत की मांग की गई, तो उन्होंने साफ कहा कि इस मद में कोई बजट उपलब्ध नहीं है। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से सोलर लाइटों की मरम्मत कराने एवं नई लाइटें उपलब्ध कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...