गंगापार, जून 24 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। घूरपुर थाना के क्षेत्र के कंजासा गांव निवासी 27 वर्षीया अमन पुत्र स्वर्गीय गया प्रसाद पत्नी और बच्चों के साथ संगम क्षेत्र में रहकर माला फूल बेचकर गुजारा करता था। गत रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में संगम में डूबकर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने दो दिन अमन की खोज किया लेकिन जानकारी नहीं मिल पाई। मंगलवार को घूरपुर पुलिस की सूचना पर पहुंची ग्राम प्रधान कंजासा मीना देवी ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शव की शिनाख्त की। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। उसकी मौत से पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...