गंगापार, अगस्त 7 -- कंजासा गांव के बाढ़ प्रभावित लोगों को गुरुवार को बारा विधायक डॉ वाचस्पति और एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने कंजासा गांव मे बनाए गए राहत शिविर मे पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इसी दौरान एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने कहा कि प्रशासन के द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी। बारा विधायक ने कहा कि सरकार इस संकट की घड़ी में पूरी तरह से जनता के साथ खड़ी है और लगातार जनकल्याण के कार्य जारी रहेंगे। राहत सामग्री वितरण के दौरान प्रधान प्रतिनिधि दिनेश निषाद, डॉ विनोद त्रिपाठी, फूलचंद्र पटेल, जगत नारायण शुक्ला, संदीप पटेल राजकुमार पटेल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...