गंगापार, अगस्त 2 -- उफान में आई यमुना ने रौद्र रूप धारण करते हुए इलाके के कई गांवों में हड़कंप मचा कर रख दिया है। सबसे बुरा हाल तो कंजासा गांव का है जहां दर्जनों घर बाढ़ की चपेट में आ गए और उनको आने जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ रहा। इसी तरह मोहिनी का पूरा सहित कई गांवों के लोगों को बाढ़ ने परेशानी में डाल दिया है। घूरपुर क्षेत्र के बसवार, अमिलिया, पालपुर, सारीपुर, बीकर, देवरिया, कैनुआ, बिरवल आदि कई गांव यमुना तट पर बसे है। हर वर्ष की बाढ़ में उपरोक्त गांवों के लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ता है। इस वर्ष में अब तीसरी बार आई बाढ़ ने सबसे मुसीबत में कंजासा गांव के आशा निषाद, मुलायम निषाद, चमेली देवी, भागीरथी निषाद, रमई निषाद, अशोक निषाद, कृष्णकांत, दिनेश, बाबू नंदन, रामभवन, अशोक, कमलेश, तारा देवी, ज्ञानकली, राम भवन सुरेन्द्र नि...