रामगढ़, मार्च 3 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कंजगी में ग्रामीणों की बैठक श्री श्री 1008 श्री रामचरित्र मानस महायज्ञ सह हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार को देर शाम में हुई। बैठक की अध्यक्षता कुलदीप बेदिया और संचालन जयनंदन गोप ने की। बैठक में महायज्ञ को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया 24 मार्च को भूमि पूजन किया जाएगा। जबकि 9 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू होगी और 13 अप्रैल को हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। बैठक में बिरेंद्र गोप, डमरू बेदिया, मनोज गोप, तुलेश्वर गोप, राजेंद्र बेदिया, शेखर बेदिया, राजेंद्र गोप, ललन गोप, बाल गोविंद बेदिया, धनेलाल बेदिया, पप्पू यादव, बजरंग बेदिया, देवानंद बेदिया, बासुदेव बेदिया, हिरू बेदिया, बीरू बेदिया, छठु ...