औरैया, दिसम्बर 26 -- कंचौसी, संवाददाता। कंचौसी क्षेत्र के ग्रामीण अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। असेनी पावर हाउस से जुड़े नौगवा फीडर और बिहारीपुर उपकेंद्र के अंतर्गत लगभग चार दर्जन से अधिक गांवों की बिजली सप्लाई प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रात और दिन दोनों समय में बिजली कटौती हो रही है। ठंड के मौसम में लोड कम होने के बावजूद फाल्ट की वजह से बार-बार बिजली कटती है। नंदू शर्मा, सौरभ कुमार, लारा गुप्ता, आशीष यादव और दीपू कुमार ने बताया कि इसके कारण घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। कंचौसी उपकेंद्र में भी इसी तरह के फाल्ट की वजह से बिजली घंटों बाधित रहती है। जेई सतीश जायसवाल ने बताया कि फाल्ट की समस्या के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। विभाग लगातार बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से बहाल क...