गोपालगंज, अक्टूबर 3 -- संवेदनशील अंग में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल किशोर की हुई मौत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले किशोर को पकड़ा मांझागढ़, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहजीरा गांव में बुधवार की दोपहर गोली खेलने के विवाद में एक किशोर ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, लोहजीरा गांव में बारह वर्षीय किशोर अपने पड़ोस के किशोर के साथ बुधवार दोपहर में कंचा खेल रहा था। खेल में हार होने पर विवाद हो गया। इसके बाद उसके साथ खेल रहे किशोर ने चाकू मार दिया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में मांझागढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले किश...