संभल, फरवरी 14 -- आवास विकास स्थित जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। जिला ओलंपिक व आर्म रेसलिंग सचिव आशु शर्मा ने बताया कि 8 फरवरी से 9 फरवरी तक मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी में उत्तर प्रदेश स्टेट आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। यह आयोजन उत्तर प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन द्वारा किया गया। जिसमें जनपद संभल की ओर से प्रतिभाग करते हुए 45 किलोग्राम भार वर्ग में कंचन भारती ने लेफ्ट हैंड व राइट हैंड दोनों से खेलते हुए दो गोल्ड मेडल जीते जबकि अमित कुमार ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में लेफ्ट हैंड से सिल्वर मेडल जीता, माज कुरेशी ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में लेफ्ट हैंड से सिल्वर मेडल जीता, दक्ष ने 50 किलोग्...