बक्सर, मई 3 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरपुर-जयपुर पंचायत अंतर्गत गेरूआ बांध गांव में शनिवार की सुबह कंचन नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव के मंटू कुमार पांडेय के 14 वर्षीय पुत्र हेमन पांडेय के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेमन पांडेय सुबह 11 बजे कंचन नदी में भैंस धोने गया था। इसी क्रम में उसका पांव फिसल गया। जिससे वह नदी के गहरे पानी में चला गया और डूब गया। ग्रामीणों के प्रयास के बाद हेमंत के शव को पानी से बाहर निकाला गया और इसकी सूचना थाने को दी गई। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी व पुलिस टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। गांव में मातम छाया है। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि कंचन नदी में डूबने स...