आगरा, सितम्बर 18 -- थाना सहावर इलाके के गांव नगला भम्मा में पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने की सनसनीखेज वारदात करने में उसके साथ चचेरे भाई की भी भूमिका सामने आई है। चचेरे भाई की भूमिका के वारे में मुख्य आरोपी पति ने पुलिस को हिरासत में आने के बाद हुई पूछताछ में पता चली है। हालांकि समाचार भेजे जाने तक पुलिस को अभी तक इस मामले तहरीर नहीं मिलने की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने बताया कि, गांव नगला भम्मा निवासी व्यक्ति ने सोनू ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि, उसने अपनी पत्नी कंचन की हत्या कर खेत में फेंककर छिपा दिया है, इस घटना को उसने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया है। सीओ सहावर ने बताया कि, पूछताछ में चचेरे भाई के बारे में पता चलने पर उसे भी पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, इस मामले में शव की पोस्ट...