औरंगाबाद, जुलाई 10 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में पुराने विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट हो गई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। घायलों में शत्रुघ्न सिंह, विंध्याचल सिंह, कलावती देवी, मनीष सिंह, नीरज सिंह और बदन सिंह शामिल हैं। सभी का इलाज कुटुंबा रेफरल अस्पताल में किया गया। कलावती देवी की शिकायत पर ललित सिंह, बसंत सिंह, सुमित कुमार, चिंटू कुमार और संजय चंद्रवंशी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...