औरंगाबाद, जुलाई 23 -- देव प्रखंड के कंचनपुर गांव के पंचायत भवन में प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय का उद्घाटन मंगलवार को हुआ। मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय पशुपालन निदेशक डॉ. विमल कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. श्याम किशोर और एरोरा पंचायत के मुखिया निरंजन कुमार साव ने संयुक्त रूप से चिकित्सालय का शुभारंभ किया। इस नए चिकित्सालय के खुलने से क्षेत्र के पशुपालकों को अपने मवेशियों के इलाज के लिए अब निजी चिकित्सकों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। मुखिया ने कहा कि देव प्रखंड में पहले केवल एक पशु चिकित्सालय था, जिसके कारण दूर-दराज के पशुपालकों को समय पर इलाज की सुविधा प्राप्त करने में कठिनाई होती थी। इस नए चिकित्सालय के शुरू होने से आसपास के गांवों के पशुपालकों को काफी सहूलियत होगी और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। डॉ. विमल ने बताया कि इस चिकित्सालय के...