लातेहार, नवम्बर 11 -- बेतला, प्रतिनिधि । केचकी पंचायत के कंचनपुर बालू घाट से बालू का उठाव अबतक शुरू नहीं किया गया है। इससे पंचायत के लाभुकों को अपनी अधूरी योजनाओं को पूरा करने में काफी परेशानी हो रही है ।इस संबंध में पीएम-अबुआ आवास समेत विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने बताया कि अपने पंचायत के कंचनपुर कोयलनदी बालू घाट से बालू का उठाव शुरू नहीं होने से उन्हें अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित छेचानी बालू घाट से बालू मंगवाना पड़ रहा है। इससे दूरी अधिक होने की वजह से उन्हें बालू के लिए 100 अतिरिक्त चुकाना पड़ता है। यदि कंचनपुर घाट से बालू का उठाव शुरू हो जाता तो उन्हें काफी सहूलियत होती। इस संबंध में केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने कहा कि कोयलनदी में पानी होने के कारण कंचनपुर घाट से बालू का उठाव करना फिलहाल ...