अररिया, अगस्त 27 -- पलासी, (ए.सं)। पलासी थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कनखुदिया कंचनपुर गांव की एक झाड़ी से झोली में रखा 18 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। जबकि इस दौरान तश्कर मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहा। इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक अमरनाथ राय के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। इसमें सुशील कुमार यादव, साकिन कनखुदिया कंचनपुर का रहने वाला बताया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कनखुदिया कंचनपुर गांव का सुशील कुमार यादव अपने घर पर शराब का अवैध खरीद बिक्री कर रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा पीछा करने के बावजूद भी वह भाग निकलने में सफल रहा। तत्पश्चात तलाशी के दौर...