भभुआ, अक्टूबर 11 -- नदी का पानी अब हुआ साफ, वा घाट पर कीचड़ बनी परेशानी सिर्फ दो पक्का घाट, बाकी कच्चे घाटों पर तैयारी में जुटे श्रद्धालु भभुआ, नगर संवाददाता। शहर का कंचननगर छठ घाट, सुवरा नदी पर स्थित है जो सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के पीछे और कंचन नगर मुहल्ले में नदी के किनारे पड़ता है। हाल ही में आई बाढ़ के बाद अब नदी का पानी काफी हद तक साफ हो चुका है, लेकिन घाट के आसपास और पिंड पर कीचड़ व गंदगी अभी भी जमी है, जिससे व्रतियों या उनके परिवार को घाट बनाने मेंं परेशानी हो रही है। शनिवार को कुछ लोग अपना-अपना घाट बनाने की कोशिश करते देखे गए। हालांकि अभी कीचड़ की वजह से घाट बनाते नहीं बन रहा है। स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार, केशव प्रसाद और राजीव कुमार ने बताया कि नदी का पानी अब साफ है, लेकिन घाट के ऊपर की मिट्टी और कीचड़ की वजह से फिसलन है। नगर...