बांदा, अगस्त 2 -- बांदा। संवाददाता राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के झलकारी बाई सभागार में सावन महोत्वस कार्यक्रम आयोजित हुआ। महोत्सव में सावन गीत, कजरी, सांस्कृतिक नृत्य और बुंदेली लोकगीत आदि का प्रस्तुतीकरण किया गया। 'झलकारी बाईं कल्चरल क्लब' के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू दमेले, प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता, कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ. ज्योति मिश्रा, सह-प्रभारी डॉ. विनय कुमार पटेल ने कहा कि सावन महोत्सव केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा, प्रकृति और सामाजिक एकता का उत्सव है। यह मन और तन दोनों को शुद्ध करने वाला पर्व है, जो लोक जीवन में नई उमंग भरता है। डॉ अंकिता तिवारी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। सावन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्रमशः प्रथम, द्...