देहरादून, सितम्बर 15 -- शहर कांग्रेस ने हाथी पांव जार्ज एवरेस्ट प्रकरण पर भाजपा सरकार व पर्यटन मंत्री पर हमला बोला। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी रजस एअरो स्पोर्टस की ओर से पर्यटकों से दो सौ रूपये शुल्क लिया जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों को इस क्षेत्र से आने जाने नहीं दिया जाता। कहा कि इसमें भाजपा सरकार व मंत्री की शह है जिससे उनके हौसले बुलंद है। उन्होंने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि सरकार व मंत्री के निर्देश पर कौड़ियों के भाव कंपनी को जमीन दे दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज रावत ने सबसे पहले इस प्रकरण को उठाया था, यह मुद्दा आज भी जारी है। इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए व स्थानीय लोगों को रोजगार देने की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के माम...