नई दिल्ली, फरवरी 18 -- Stock Crash: ट्रूकैप फाइनेंस के शेयर (TruCap Finance Share) इन दिनों लगातार गिर रहे हैं। बीएसई पर कंपनी के शेयर में आज भी 5% का लोअर सर्किट लग गया। आज यह शेयर 11.84 रुपये पर आ गया था। बता दें कि इस शेयर ने हमेशा निगेटिव रिटर्न ही दिया है। महीनेभर में 15% टूट गया। छह महीने में कंपनी के शेयर 77% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत करीबन 49 रुपये से वर्तमान प्राइस तक आ गई। इस साल अब तक यह शेयर 31% और सालभर में 90% तक टूट गया। सालभर पहले इसकी कीमत 78 रुपये थी। पांच साल में इसमें 87% की गिरावट दर्ज की गई है।दिसंबर तिमाही के नतीजे दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही में ट्रूकैप फाइनेंस का शुद्ध लाभ 66.32% घटकर 0.96 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2023 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 2.85 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही...