नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 4% से अधिक टूटकर 57.20 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 29% तक टूट गए और सालभर में 28% तक गिर गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत लगभग 80 रुपये से गिरकर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। हालांकि, लंबी अवधि में टाटा के इस शेयर ने तगड़ा नुकसान कराया है।80% से अधिक टूट गया भाव बता दें कि टीटीएमएल के शेयर ने 11 जनवरी 2022 को अपने ऐतिहासिक उच्चतम स्तर Rs.291 तक पहुंच गया था। तब से अब तक कंपनी के शेयर में 81% तक की गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले पांच साल में इसका रिटर्न 2800% का है। इस अवधि में टाटा के इस शेयर की कीमत 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्...