नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Gensol Engineering Share: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में पिछले दो सप्ताह से हर दिन 5% का लोअर सर्किट लग रहा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 86.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर इस साल अब तक 90% तक टूट गए। इस दौरान इसकी कीमत 772 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। सोमवार सहित 13वें कारोबारी दिन से शेयर में गिरावट जारी है और इस दौरान इसमें 47% की गिरावट आई है। इस बीच, कंपनी ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ईडी ने जेनसोल इंजीनियरिंग के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया है।क्या है डिटेल ईडी ने कंपनी के अहमदाबाद और गुड़गांव परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। कुछ दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट और अन...