गाजियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में किराया मांगने गईं एक फ्लैट मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी गई और फिर लाश को बैग में भरकर बेड बॉक्स में छिपा दिया। किरायेदार आकृति गुप्ता ने 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा का दुपट्टे से गला घोंटा तो उसके पति जय ने प्रेशर कुकर से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले की वे लाश को बाहर फेंक पाते, दीपशिखा की घरेलू सहायिका की सूझ-बूझ से पकड़े गए। यह भी पता चला है कि आकृति और उसके पति की ना सिर्फ आर्थिक हालत खराब थी, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे थे। इस बीच किराये के लिए बार-बार टोके जाने पर उन्होंने खौफनाक कदम उठाया। दीपशिखा शर्मा के पति उमेश शर्मा गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। दोनों राजनगर एक्सटेंशन की औरा चिमेरा सोसाइटी के टावर-M में रहते हैं। इसी स...