पूर्णिया, जनवरी 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के अर्न्तगत शिशु गहन चिकित्सा केन्द्र एसएनसीयू अर्न्तगत कंगारू मदर केयर में नवजात बच्चों को केएमसी का समुचित उपचार मिल रहा है। यह सुविधा कम वजन वाले बच्चों को प्रदान की जा रही है। बच्चा विभाग के नोडल पदाधिकारी एवं शिशु रोग चिकित्सक डॉ प्रेम प्रकाश ने बताया कि कंगारू मदर केयर के माध्यम से पिछले एक वर्ष में लगभग 400 बच्चों को केएमसी की सुविधा प्रदान की गई है। इस सुविधा के माध्यम से भर्ती नवजात बच्चों में जिन बच्चों का वजन कम होता है। ऐसे बच्चों को कंगारू मदर केयर में बच्चों को सीने से लगाकर गर्माहट दी जाती है। चिकित्सक बताते हैं कि यह गर्माहट न केवल सिर्फ मां दे सकती है बल्कि इनके अपने कोई भी दे सकते हैं। इनमें मां,दादी,चाची कोई भी इसके अर्न्तगत बच...