बगहा, मार्च 5 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कंगली के एक गांव से 18 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर गांव का युवक भगाकर दिल्ली ले गया। वहां उसका यौनशोषण किया। इसके बाद दिल्ली में ही उसे छोड़कर फरार हो गया। किसी तरह युवती घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई। मां की शिकायत पर मामले में मुख्य आरोपी समेत सात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मो. लाडले ने अपर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार वर्मा को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी है। एफआईआर में लड़की के गांव के रहने वाले इरशाद खान व उसके पिता समेत परिवार की महिलाओं को अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर में लड़की की मां ने कहा है कि बीते 13 फरवरी को मेरी 18 वर्षीय बेटी का अपहरण इरशाद खान ने शादी का झांसा देकर कर लिया। वह उसे लेकर दिल्ली चला गया। वहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। उसके...