बगहा, फरवरी 23 -- सिकटा,एक संवाददाता। कंगली थाने के सुगहांभवानीपुर में पुलिस ने फरार आरोपी के घर कुर्की-जब्ती की। फरार आरोपी काशी पटेल के पुत्र संजय पटेल के घर में बाहर से लगे ताले को बतौर दंडाधिकारी सह सीओ प्रिया आर्याणी की मौजूदगी में तोड़कर समान को जब्त कर थाने लाई। थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने बताया कि वर्ष-2020 में आरोपी समेत अन्य लोगों ने मारपीट कर एक महिला को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था। महिला के शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। संजय पटेल समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया था। घटना के बाद सभी आरोपी जमानत न्यायालय से ले लिये लेकिन संजय पटेल कानून को नजरअंदाज करते हुए घर में ताला बंद कर फरार हो गया था। लम्बे समय के बाद भी उसने न्यायालय में समर्पण नहीं कर सका और पुलिस ही उसे गिरफ्तार नहीं कर सका।अभी तक उसका आता पता नही है।अंतत: न्याया...