बगहा, नवम्बर 5 -- सिकटा,एक संवाददाता। कंगली थाने के बहुअरवा गांव में पत्नी व बच्चे को मारपीट व प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष महम्मद लाडले ने बताया कि बुधवार की शाम पत्नी के ब्यान पर एफआईआर दर्ज पति मुन्ना पांडेय उर्फ प्रदुमन पांडेय,पिता ललन पांडेय,ग्राम-बहुअरवा को गिरफ्तार कर सोमवार की शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसमें पत्नी मिल्की मिश्रा,पिता अरविन्द मिश्रा ग्राम-कुमारबाग मिश्रौली, थाना- कुमारबाग ने बताया है कि मेरा मुन्ना पांडेय ने मुझे शादी का झांसा देकर भगाकर ऋषिकेश ले गया था। वहां शादी करने का प्रलोभन देकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने लगा इसी दौरान हम दोनों से एक संतान का भी जन्म हुआ।जिसका नाम अभिराज है। कुछ दिन बाद मुन्ना पांडेय उर्फ प्रदुमन पांडये मेरा अशलील फोटो एवं वीडियो वायरल क...