बगहा, जून 6 -- सिकटा, एक संवाददाता। कंगली थाना क्षेत्र के सुगहा भवानीपुर में गुरुवार दोपहर तालाब में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। वह किशोर यादव का पुत्र प्रदीप कुमार (8) था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। थानाध्यक्ष मो. लाडले ने बताया कि गांव से उत्तर अन्य बच्चों व अपने भाई के साथ प्रदीप खेल रहा था। खेलते-खेलते उसका पैर फिसल गया। वह तालाब में गहरे पानी में गिरा। यह देखकर उसके छोटे भाई ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण तालाब की ओर भागे। तत्काल उसे तालाब से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से मां प्रभा देवी, पिता, भाई-बहन समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से उत्तर चाती सरेह से पानी की निकासी वर्षों से बंद है। इससे पांच सौ एक...