बगहा, नवम्बर 11 -- सिकटा,एक संवाददाता सिकटा-भेलवा रेलवे स्टेशन के बीच कंगली हाल्ट के नजदीक सोमवार की सुबह ट्रेन से कटे एक अज्ञात अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।सूचना मिलने पर कंगली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच भेज दिया है। जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीण सुबह रेलवे लाइन की ओर गये तो रेलवे लाइन के बीच एक पुरूष का शव पड़ा हुआ था।उसका सिर अलग हो गया था। इसकी सूचना रक्सौल के आरपीएफ पोस्ट समेत कंगली थाने को दी गई।शव की पहचान नहीं हो सकी है।सुबह में किसी गाड़ी से कटने की सम्भावना जताई जा रही है।ग्रामीणों ने बताया कि कंगली हाल्ट बॉर्डर के बिल्कुल नजदीक है।नेपाल का भी कोई परिवारिक कलह को लेकर ट्रेन से कट गया होगा।पुलिस ने अगल-बगल के लोगों से शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने शव को नहीं पहचाना।थानाध्यक्ष मोहम्मद लाड़ले ने बताय...