बगहा, फरवरी 14 -- सिकटा, एक संवाददाता। कंगली थाना क्षेत्र के कठिया-मठिया महतो टोला में बुधवार देर शाम चौकीदार रामायण हाजरा की बहू की हत्या गला दबा कर कर दी गई। वह भन्नू पासवान की पत्नी किरण देवी (35) थी। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेज दिया है। घटना के बाद से ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये। मां चौतरवा थाने के दुसाधपट्टी गांव निवासी स्व. बाबूलाल पासवान की पत्नी दुलारी देवी ने बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। थानाध्यक्ष मोहम्मद लाडले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की सत्यता की जानकारी मिलेगी। मायके वालों की ओर से लिखित शिकायत नहीं की गई है। विवाहिता के मामा सिकटा के बृज किशोर पासवान ने बताया कि भन्नू पासवान की यह दूसरी शादी है। उसकी पहली शादी किरण की बड़ी बहन स...