पटना, जून 12 -- गंगा सनातन फेडरेशन और आईडीपीटीएस की ओर से कंगन घाट पर आयोजित गंगोत्सव में मां गंगा की भव्य आरती उतारी गई। बुधवार को संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार एवं मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में सामवेद की सुरीली अनुगूंज के साथ कला आरती हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए छपरा घराना के संस्थापक संगीतज्ञ पंडित रामप्रकाश मिश्र ने कहा कि सामवेद संगीत का वेद है। वैदिक संगीत ही भारतीय शास्त्रीय संगीत है। उन्होंने शास्त्रीय संगीत में राग गायन, ठुमरी और भजन की प्रस्तुति की। गंग कला आरती का निर्देशन गुरु बक्शी विकास ने किया। रौशन कुमार ने क्लासिकल की बोर्ड में राग यमन, झाला और अनिष अनु ने भजनों से भक्ति रस प्रवाहित की। संगीत शिक्षिका लक्ष्मी व शेखर सुमन ने गायकी से समा बांधा। मिथिला की पारंपरिक लोक नृत्य झिंझिया की भी प्रस्तुति की गई। हर्...