पटना, जून 11 -- गंगा सनातन फेडरेशन और आईडीपीटीएस की ओर से कंगन घाट पर आयोजित गंगोत्सव में मंगलवार को किन्नरों ने मां गंगा की आरती उतारी। संस्थापक कैप्टन प्रवीन कुमार एवं मुख्य संयोजक शिशिर कुमार के नेतृत्व में ललन किन्नर और साधना किन्नर के संयोजन में संतोष किन्नर, गीता किन्नर, पूजा किन्नर व रेखा किन्नर ने गंगा आरती उतारी। मंच संचालन गुरु बक्शी विकास और धन्यवाद ज्ञापन विवेक तिवारी ने किया। गंगा आरती में सांस्कृतिक मंच से कथक नृत्य प्रस्तुति की। मनोरमा म्यूजिक डांस स्कूल की गणोश वंदना के साथ स्वाति सिन्हा ने मीरा भजन पर भाव अभिनय प्रस्तुत कर समां बांधा। विजेता कुमारी ने सूफी गायन, अदिति द्वारा देवी स्तुति, रूही कमल द्वारा तराना रितिका ने भजन पेश की। मौके पर कम एंड शो यौर टैलेंट के संयोजक अमित कुमार,वायरल मेहंदी व्याय के अभय तूफानी, गुरु आदि...