पटना, जुलाई 2 -- पटना साहिब के कंगन घाट पर पर्यटन निगम द्वारा निर्मित पर्यटक सूचना केंद्र का संचालन व रखरखाव तख्त हरमंदिर जी पटना साहिब करेगा। इस बाबत मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित पर्यटन विभाग में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के एमडी नंदकिशोर और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रतिनिधियों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह और पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया कि योजना के अंतर्गत Rs.7.42 करोड़ की लागत से पटना साहिब के कंगन घाट में पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण किया गया है। एमओयू के बाद अब तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब की गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा पर्यटक सूचना केंद्र का संचालन एवं रखरखाव सुनिश्चित किया जाएगा। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा व...