फरीदाबाद, अगस्त 23 -- फरीदाबाद। थैलेसीमिया से जूझ रहे बच्चों और फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया संस्था के सदस्यों ने सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की। उन्होंने 22 सितंबर को होने वाले रक्तदान शिविर और जागरुकता अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया। कंगना ने स्वीकार कर लिया। संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने कंगना को थैलेसीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कंगना ने संस्था के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर जागरुकता फैलाने की शपथ ली। बच्चों ने उनके साथ सेल्फी ली और खुशी जताई। अंत में बच्चों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...