आगरा, सितम्बर 29 -- हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध दायर रिवीजन में मंगलवार को स्पेशल जज एमपी एमएलए लोकेश कुमार की कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में आज आदेश जारी हो सकता है। 20 सितंबर को वादी एवं विपक्षी दोनों पक्षों की ओर से मौखिक बहस कोर्ट में सुनाई गई थी। इससे पूर्व तिथि पर दोनों पक्षों ने अपनी अपनी लिखित बहस कोर्ट में प्रस्तुत की थी। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद 30 सितंबर की तिथि आदेश के लिए नियत की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...