नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- कंगना रनौत के एक बयान पर लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे हैं। कंगना का कहना है कि इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उनका संघर्ष शाहरुख खान से बड़ा रहा। वह बोलीं कि इंडस्ट्री में ऐसा कोई नहीं जो गांव से आया हो और मेनस्ट्रीम में सफल किया हो। अब कंगना के बयान पर लोग के कई तरह की बातें लिख रहे हैं।शाहरुख खान का दिया उदाहरण दिल्ली के एक इवेंट में कंगना ने कहा कि उनकी स्टारडम और फिर पॉलिटिक्स की जर्नी में शाहरुख खान से भी ज्यादा मुश्किल थी। कंगना ने इसकी वजह भी बताई। वह बोलीं, 'शायद ही कोई होगा जो गांव से आया हो और मेनस्ट्रीम में इतनी सफलता मिली हो। आप शाहरुख खान को ले लें। वह दिल्ली से हैं। कॉन्वेंट में पढ़े हैं। मैं ऐसे गांव- भामला से हूं जिसका नाम भी किसी ने नहीं सुना होगा। हो सकता है कि दूसरे लोग सहमत ना हों लेकिन मुझे...