नई दिल्ली, फरवरी 23 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'मिसेज' की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कई लोगों को फिल्म पसंद आ रही है तो कई लोगों को इस फिल्म के विषय से आपत्ति है। फिल्म के विषय पर आपत्ति जताने वालों में कंगना रनौत का भी नाम शामिल है। कंगना रनौत ने बिना नाम लिए सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज पर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में महिलाओं, परिवार, शादी और तलाक जैसे विषयों पर बात की है।घर की महिलाओं पर क्या बोलीं कंगना रनौत कंगना रनौत ने लिखा- "मैंने बचपन में ऐसी औरत कभी नहीं देखी जो अपने घर में राज न चलाती हो, सबको बताती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है। मैंने तो औरतों को अपने पति से हर पैसे का हिसाब मांगते हुए देखा है। झगड़ा तब होता है जब वह दोस्तों के साथ बाहर जाता है शराब पीता है। जब भ...