नई दिल्ली, मई 31 -- भारतीय सिनेमा की एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में कंगना रनौत ने अपनी तस्वीर शेयर की है और अपने ग्रे हेयर फ्लॉन्ट किए हैं। कंगना ने अपने ग्रे बालों को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा कि बूढ़ा होना खुशी की बात है। साथ ही, उन्होंने लिखा कि उनका फिल्मी क्रू सफेद बालों को देखकर परेशान हो जाता था।कंगना रनौत ने फ्लॉन्ट किए ग्रे हेयर कंगना रनौत ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट की है। इस सेल्फी में कंगना ने अपने ग्रे बालों को फ्लॉन्ट करते हुए लिखा- "मेरी पिलग्रिम आत्मा (वो शख्स जो जीवन में सच्चाई तलाशने और आध्यात्मिकता के मार्ग पर जा रहा हो) को कभी बूढ़े होने का डर नहीं सताया, लेकिन जब मेरा फिल्म क्रू ग्रे बाल देखता था तो वो परेशना हो जाते थे, कलर स्प्रे का इस्तेमाल करते थे।" बुढ़ापे के...