नई दिल्ली, मई 10 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिर एक बार पाकिस्तान पर गुस्सा निकाला है और तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा है कि उसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए। अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चा में रहने वाली पॉलिटिशियन-एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारत-पाक जंग के दौरान अपने विचार साझा किए हैं। सरहद पर बढ़ते तनाव के बीच कंगना ने पाकिस्तान को आतंकवादियों से भरा एक घटिया देश करार दिया है। कंगना का यह बयान पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही जवाबी कार्रवाई के दौरान आया है।कंगना रनौत बोलीं- दुनिया के नक्शे से मिटा दो कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "कॉकरोच कहीं के... आतंकवादियों से भरा मक्कार और घटिया मुल्क... इसे दुनिया के नक्शे से ही मिटा देना चाहिए।" कंगना रनौत के इस बयान पर उन्हें काफी सारे रिएक्शन्स मिले हैं।...