नई दिल्ली, मई 31 -- कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात को महिला इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनौली को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। दरअसल, शर्मिष्ठा ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर बॉलीवुड के कुछ सितारों की चुप्पी पर सवाल उठाया था। उन्होंने इस वीडियो में कुछ अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया था। कंगना रनौत ने अब शर्मिष्ठा के लिए स्टोरी पोस्ट की है। कंगना ने कहा है कि शर्मिष्ठा को तुरंत रिहा कर देना चाहिए।कंगना ने की शर्मिष्ठा पनौली को रिहा करने की मांग कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की है उन्होंने लिखा- "मैं इस बात से सहमत हूं कि शर्मिष्ठा ने अपनी वीडियो के लिए कुछ अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल किया, लेकिन ऐसे शब्द आजकल ज्यादातर युवा इस्तेमाल करते हैं, उसने अपने बयानों के लिए माफी मांगी है और यह पर्याप्त होन...