नई दिल्ली, अगस्त 14 -- कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा 'फेमिनिस्ट' बताया है। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा कि महिलाओं के हित में उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) काम बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के फैसले शब्दों से ज्यादा उनके काम में झलकते हैं। इतना ही नहीं, कंगना ने प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कामों की लिस्ट भी दी।'गुसलखाने बनवाए, गैस दी' कंगना रनौत ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मोदी जी से बड़ा फेमिनिस्ट मुझे नहीं लगता इस दुनिया में कोई है। उन्होंने जिस तरह से आते ही.देखो अगर आपको किसी के चरित्र के बारे में पता करना हो न तो उसके वर्ड्स पर मत जाओ उसके काम पर जाओ। तो मोदी जी ने सबसे पहले आकर टॉयलेट की समस्या का निवारण किया। लोगों ने कहा कि ये क्या है? आते ही गुसलखाने बनवा रहे हैं? उन्ह...