चंडीगढ़, दिसम्बर 4 -- पंजाब के बठिंडा कोर्ट में आज हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत के मानहानि केस में सुनवाई हुई। कंगना अदालत में पेश नहीं हुईं। उनके वकील ने सुरक्षा का हवाला देकर कंगना के पेश होने के लिए छूट देने की मांग की। वहीं, याचिकाकर्ता बुजुर्ग महिंदर कौर और एक अन्य गवाह गुरप्रीत सिंह अदालत में पेश हुए। अदालत में दोनों के बयान दर्ज किए गए। अदालत से बाहर आकर महिंदर कौर ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रनौत को कोई माफी नहीं दी जाएगी। वो अंत तक अदालत में केस लड़ेंगी। बजुर्ग महिला व्हील चेयर पर अपने पति के साथ वकील को लेकर अदालत में पहुंची थी। महिंदर कौर ने कहा कि वो इंसाफ मिलने तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगी ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी टिप्पणी न करे। अब मामले में अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी।पिछली सुनवाई पर कंगना ने ...