नई दिल्ली, जून 6 -- हम साथ-साथ हैं, कोहरा समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं कुनिका सदानंद ने हाल ही में कंगना रनौत को लेकर ऐसे स्टेटमेंट दिए हैं जिसे सुनकर ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके फैंस भी हैरान हो जाएंगे। कुनिका का कहना है कि कंगना जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कंगना के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सभी काम करने पर भी सवाल उठाए हैं।क्या बोलीं कंगना को लेकर कुनिका से पूछा गया कि क्यों इंडस्ट्री के लोग कंगना को पसंद नहीं करते हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, 'उनका नेचर देखो। उसके मुंह से कोई मीठी बात निकलती है क्या? जब देखो बकवास। वह हमेशा नेगेटिव रही हैं। जिस थाली में खाती हैं, उसी थाली में छेद करती हैं। इंडस्ट्री ने उन्हें उठाया और हिरोइन बनाया। आप आउटसाइडर थे, लेकिन फिर आपको चांस मिला। शाहरुख खान, नवाजुद्...