चंडीगढ़, अक्टूबर 27 -- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को पंजाब के बठिंडा की अदालत में पहुंचीं। मानहानि मामले में पेश हुईं कंगना रनौत ने इस दौरान सफाई दी कि माता जी को गलतफहमी हुई थी, मैंने उनके लिए कुछ भी अपमानजनक नहीं कहा था। मेरे लिए तो हर मां सम्मानजनक है। कंगना ने बठिंडा कोर्ट में अर्जी लगाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश होने की अपील की थी, लेकिन इस अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। ऐसे में आज कंगना को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना पड़ा। कोर्ट में पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कंगना ने कहा कि मिस अंडरस्टैंडिंग हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने माता बुजुर्ग महिला किसान को संदेश दिया है कि वे गलतफहमी का शिकार हुई हैं। मैं अपने सपने में भी नहीं सोच सकती हूं, जैसा दिखाया है। मां चाहे हिमाचल की हो या पंजा...