आगरा, जुलाई 11 -- भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विरुद्ध प्रस्तुत परिवाद अधीनस्थ न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इस आदेश के विरुद्ध रिवीजनकर्ता द्वारा सत्र न्यायालय में रिवीजन प्रस्तुत किया गया। सत्र न्यायालय में मामले की सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। सत्र न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 19 जुलाई नियत की है। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 24 को कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने 26 अगस्त 2024 को एक बयान में किसानों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जो उनके और लाखों किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली थी। वहीं पिछली तारीख पर कंगना की ओर से अधिवक्ताओं ने वकालतनामा प्रस्तुत कर रिवीजन की कॉपी जवाब के लिए मांगी। रिवीज...