नई दिल्ली, फरवरी 5 -- जावेद अख्तर ने जो कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस किया है उसे काफी समय हो गया है। अब इस केस में मंगलवार को मुंबई कोर्ट ने एक्ट्रेस और बीजेपी एमपी कंगना को गैर-जमानती वारंट जारी करने से पहले 'एक आखिरी मौका' दिया।सेशन में नहीं पहुंचीं कंगना टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले को सुलझाने के लिए जो सेशन रखा था उसमें कंगना नहीं आई थीं। उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बांद्रा कोर्ट को बताया कि संसद के कुछ कमिटमेंट्स की वजह से वह इस सेशन को अटेंड नहीं कर पाएंगी।जावेद के वकील ने फाइल की एप्लीकेशन हालांकि जावेद के वकील जे के भारद्वाज ने कंगना के खिलाफ गैर जमानती वारंट की एप्लीकेशन फाइल की। उनका कहना है कि कंगना कोर्ट की 40 की डेट्स में एब्सेंट रही हैं। कोर्ट ने अदालत ने रनौत के वकील को आवेदन पर जवाब दाखिल करने का ...